PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपति संबंधी अपराधों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही व पुष्पेन्द्र वर्मा, वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के निर्देशन में बंशीलाल
निरीक्षक थानाधिकारी आबुरोड शहर के नेतृत्व में लुट के वांछित आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- प्रार्थी ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 07.07.2024 को करीबन 10.00 पीएम बजे मैं चादंमारी मस्जिद के पास वीर बावसी मन्दिर सर्विस रोड पर ट्रक रोक कर खडा था तब अचानक चार युवक आये व मेरा मोबाईल छीनकर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण में तकनिकी आधार से अनुसधांन कर मुल्जिमों को ट्रेस आउट कर 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मोबाईल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. चुन्ना उर्फ चुनिया पुत्र केवला जाति परमार ग्रासिया द्ध उम्र 24 साल पैशा मजदुरी निवासी ढुंढाई फली चण्डेला गिरवर पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही
02 रमेश कुमार उर्फ रणा पुत्र सामीरा राम जाति ग्रासिया उम्र 19 साल पैशा मजदुरी निवासी उपलीफली मातादेवी खडात पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही
03 भरत उर्फ भरता पुत्र भूताजी जाति ग्रासिया उम्र 24 साल निवासी खादरा फली माता देवी पुलिस थाना
आबूरोड सदर जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
1. बंशीलाल साध नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना आबुरोड शहर
2. भरतकुमार सउनि पुलिस थाना आबुरोड शहर
3 धर्मेन्द्र कानि न. 604 पुलिस थाना आबुरोड शहर
4सुभाष कानि न. 507 पुलिस थाना आबूरोड शहर
5 सुभाष कानि न. 220 पुलिस थाना आबूरोड शहर
6ओमप्रकाश कानि न.340 पुलिस थाना आबूरोड शहर
7. सन्तोष कानि न.1028 पुलिस थाना आबुरोड शहर