PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गुरुवार को तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो वृद्ध घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गुड़ा नारकान निवासी 60 साल का ढलाराम पुत्र घीसाराम मेघवाल और 62 साल का बालीदास पुत्र चिमनदास वैष्णव बाइक से पाली किसी काम से आ रहे थे। इस दौरान हेमावास रोड पर चाणक्य आश्रम के सामने तेज रफ्तार से रॉग साइड में आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वृद्ध नीचे गिरकर घायल हो गए। जिनके हाथ-पांव और सिर में चोट लगी। एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। इस हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।