PALI SIROHI ONLINE
चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर एक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार पहले आगे चल रहे ट्रक में घुसी। उसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने भी टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार बिलकुल पिचक गई लेकिन कार सवार तीनों लोगों की किस्मत ने साथ दिया। इतने बड़े हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी।
घायलों को पहले जिला चिकित्सालय लाए, जहां से निजी चिकित्सालय में ले जाया गया है। सिक्सलेन पर चल रहे कार्य के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार सिक्सलेन पर देवरी पुलिया के पास मरमत का कार्य चल रहा है। ऐसे में संकेतक भी लगाया हुआ था। उदयपुर की ओर से एक कार शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ की ओर आ रही थी।
देवरी पुलिया से पहले पारलिया मोड़ पर चालक ने काम चलने के कारण लेन बदली। इसी दौरान कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। तभी पीछे से आ रहे एक और ट्रक ने भी पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। घायलों को कार से बाहर निकाला। हाइवे की एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
हादसे की सूचना पर सदर थाने से एएसआई बिंदु सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। कार आगे और पीछे से दोनों तरफ से टक्कर लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे में भादसोड़ा निवासी रानू सिंह, हीरालाल आचार्य व ओमप्रकाश के चोटिल होने की बात सामने आई है। जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद घायलों को एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया।