PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ जिले के कोहडौर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें 45 वर्षीय मानिकचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर गहरी चोट आई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मानिकचंद को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
मानिकचंद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
अधिकारियों का कहना है कि गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचें। मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।