PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिंटू अग्रवाल
पाली,चूनाराम जाट आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में तथा चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली, भूपेन्द्रसिंह शेखावत वृताधिकारी वृत सुमेरपुर के निर्देशन में भारतसिंह रावत नि.पु. थानाधिकारी सुमेरपुर के नेतृत्व में थाना सुमेरपुर की टीम ने दिनांक 16.08.2024 को हवाला गली कस्बा सुमेरपुर में वृद्ध धनराज जैन की हत्या व लूट की घटना का पर्दाफाश कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
> घटना का विवरण :-
दिनांक 16.08.2024 वक्त करीब 09.16 पीएम पर सुचना मिली कि हवाला गली जैन मन्दिर के पास कस्बा सुमेरपुर में धनराज जैन अपने मकान में लहुलूहान हालात में पड़ा हैं जिस पर भारतसिंह रावत नि.पु. थानाधिकारी सुमेरपुर मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे, जहां धनराज जैन की लाश अपने रहवासी घर मिली, वृताधिकारी वृत सुमेरपुर ने भी मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का मुआयना किया। मौके की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की गई. घटनास्थल से साध्य एकत्र किये गये। आसपास के लोगों ने बताया कि धनराज जैन इस घर में अकेले रहते थे तथा कृषि मण्डी में इनकी दुकान है। इनके दो पुत्र पुणे में व्यापार करते है। घटना बाबत धनराज जैन के पुत्रों को सूचना दी गई, जो दिनांक 17. 08.2024 को सुमेरपुर आये तथा प्रार्थी प्रवीण पुत्र धनराज जैन उम्र 58 वर्ष पैशा व्यापार निवासी जैन मंदिर गली सुमेरपुर हाल पुना ने एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य कि पेश की कि मेरे पिताजी धनराजजी सुमेरपुर मंडी में दुकान न. 51 तिलोकचन्द प्रवीण कुमार नाम से आडत की दुकान चलाते है जिसकी उम्र 79 साल है मेरे पिताजी एकेले ही हमारे जैन मंदिर गली सुमेरपुर में निवास था में प्रवीण कुमार व भाई मुकेश कुमार वाली समस्त परिवार काम काज हेतू पुना में ही रहते है कल दिनांक 16.8.24 को समय शाम को 6.30 पीएम को पापा से हमारी बात हुई थी, इस में सब कुशल मंगल की बात हुई थी. फिर करिबन शाम को 7.25-7.30 को बीच में मंगलसिहं का फोन आया कि पापाजी मकान में फर्श पर गिरे हुए पड़े है। फिर मैंने चेहरे भाई को दिनेश को फोन करके घर पर जाकार पुरा विवरण बताने को कहा उन्होने घर जा कर निरीक्षण करके पता लगा कर बताया कि आप के पापा का गिरने से देहान्त हुआ है। ऐसा दिनेश की जानकारी व देखने से महसुस हुआ। इस उपरान्त हम को सह परिवार को सुमेरपुर आने पर कहा गया। हम लोग जगह पर आगे पिताजी के शव को देखा हमारे परिवार को संदेह है कि इस होना संभव नही है धनराज के मृत्यु की तुरंत जांच कार्यवाही करें। वगैरा रिपोर्ट पर मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। आज दिनांक 20.08.2024 को मृतक धनराज जैन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिससे जाहिर हुआ कि मृतक के शरीर पर 12 चोटे थी जिनमें से ज्यादातर चोटे खोपडी, पसलियों का फेक्चर होकर अंदरूनी थी जिससे स्पष्ट हुआ कि गंभीर मारपीट करके धनराज जैन की हत्या कारित की गई हैं।
> अनुसंधान कार्यवाही :-
उल्लेखनीय है कि घटना के दिन से ही मामले को संदिग्ध मानते हुए गहन अन्वेषण प्रारम्भ कर दिया गया था तथा विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान हेतू गठित टीम ने सभी पहलुओं पर समानान्तर अन्वेषण करते हुए मृतक की पृष्ठभूमि, परिवार, मित्र रिश्तेदारों के विषय में आवश्यक जानकारी जुटाई तथा इस दिशा पर ध्यान केन्द्रित किया गया कि मृतक अपनी हत्या से पहले किन-किन लोगों के साथ देखा गया था। सुमेरपुर कस्बा से हवाला गली जैन मन्दिर मार्ग पर दिनांक 16 अगस्त को दिन में आने-जाने वाले लोगो से अनुसंधान किया तो घटना का समय शाम 07.00 पीएम बजे होना सुनिश्चित हुआ। यह भी ज्ञात हुआ कि दिनांक 16 अगस्त को मृतक धनराज जैन ने अपनी जमीन बेची थी ओर बड़ी धनराशि प्राप्त की थी इस दिन मृतक जिन-जिन लोगों से मिला, उन सबसे अनुसंधान करने से ये तथ्य सुस्थापित हुआ कि मृतक को दिनांक 16 अगस्त को शाम अंतिम बार जीवित उसके नौकर जितेन्द्रसिंह ने देखा था इस कारण जितेन्द्रसिंह निवासी कोरटा से पूछताछ की गई तो उस पर संदेह बढ़ता गया तथा अब ये पता करना था दिन में हवाला गली जैन मंन्दिर के आसपास कितने लोग आये कस्बा सुमेरपुर में मुखबीर मामूर कर घटनास्थल के आसपास के रहवासियो, दुकानदारों, आने जाने वालो से विस्तृत पूछताछ की गई तथा जानकारी जुटाई गई। इस कार्य हेतु थाना हाजा के जाब्ता की एक पृथक टीम गठित कर इसमें रामचन्द्र कानि. न. 1391, सुभाष गोदारा कानि. नं. 289, दिलीप कानि. नं. 1810 व योगेश्वर कानि. नं. 540 को शामिल किया गया। इस टीम ने पुरी लगन से अनुसंधान किया तथा संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों को जीरो इन करते गये। इस प्रकिया से अंत में शक की सूई घटनास्थल के पास मृतक धनाराम के नौकर जितेन्द्रसिंह व संदिग्ध बाईक सवार पर जाकर टिक गई। जितेन्द्र की गतिविधियो के विश्लेषण से संदिग्ध बाईक सवार की पहचान राकेश निवासी कोरटा के रूप में हुई।
> अभियुक्तों की पहचान व धरपकड़ :-
मुखबीर सूचना व अनुसंधान से जितेन्द्रसिंह व राकेश निवासीगण ग्राम कोरटा की पहचान सुस्थापित हो जाने पर इनकी दस्तयाबी हेतू प्रयास शुरू कर दिये गये थे जिसमें आज दिनांक 20.08. 2024 को सफलता मिली। जितेन्द्रसिंह को कस्बा सुमेरपुर से तथा राकेश को आबूरोड़ से दस्तयाब कर थाने लाया गया और गहन पूछताछ की गई। दोनों के द्वारा बड़ी धनराशि लूटने के प्रयास में धनराज जैन से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार करने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया।
➤ हत्या का कारण व घटना का खुलासा :-
सेठ धनराज जैन के यहाँ करीब डेढ़ साल से जितेन्द्र निवासी कोरटा नौकर का काम करता था। धनराज जैन कस्बा सुमेरपुर में अकेले रहते थे तथा कृषि मण्डी व्यापार के अलावा प्रॉपर्टी का काम करते थे। जितेन्द्र को सेठ धनराज जैन की पूरी दिनचर्या तथा घर में अक्सर बड़ी धनराशि आने की जानकारी होती थी। जितेन्द्र ने अपने मित्र राकेश निवासी कोस्टा को ये जानकारी दी तब दोनों ने सेठ धनराज के घर लूट करने की योजना बनाई। दिनांक 16 अगस्त को सेठ धनराज ने अपनी एक जमीन बेची थी जिसके बदले एक करोड़ अड़तीस लाख रूपये प्राप्त किये थे। भागीदारों में बैंटवारे के बाद घर में 44 लाख रूपये शेष थे। जितेन्द्र को इस सौदे की पहले से जानकारी थी अतः अपने मित्र राकेश को उसने सुमेरपुर बुला रखा था। शाम को 06.30 बजे बाद जब सेठ धनराज घर में अकेले थे तब जितेन्द्र और राकेश घर में घुसे तथा हमला कर दिया। 80 साल के वृद्ध धनराज जैन इन दोनों का सामना नहीं कर पाये। दोनों ने मिलकर चार्जर वायर से धनराज जैन का गला घोंट दिया। जितेन्द्र को पूरी जानकारी थी कि घर में रूपये कहाँ रखे हैं, उसने 44 लाख रूपये से भरा कट्टा राकेश को दिया जिसे राकेश अपनी मोटरसाइकिल पर रखकर भाग गया। पीछे-पीछे जितेन्द्र भी निकल गया।आइन्दा दोनों अभियुक्तों का पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर लूटी गई धनराशि की बरामदगी व अग्रीम अनुसंधान होगा।
> कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस टीम :-
• विशेष योगदान
1. योगेश्वर कानि. नं. 540 वृत कार्यालय सुमेरपुर
2. सुभाष गोदारा कानि. नं. 289 पुलिस थाना सुमेरपुर
3. रामचन्द्र कानि. नं. 1391 पुलिस थाना सुमेरपुर
4. राजकुमार कानि. नं. 413 पुलिस थाना सुमेरपुर
• शेष टीम सदस्यः-
1. भारतसिंह रावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर
2. भंवरसिंह उनिपु पुलिस थाना सुमेरपुर
3. श्यामसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सुमेरपुर
4. बृजकिशोर मुआ नं. 333 पुलिस थाना सुमेरपुर
5. हुकमसिंह मुआ नं. 1173 पुलिस थाना सुमेरपुर
6. दिलीप कानि. नं. 1810 पुलिस थाना सुमेरपुर
7. उम्मेदसिंह कानि. नं. 596 पुलिस थाना सुमेरपुर
8. भगवानसिंह कानि. नं. 715 पुलिस थाना सुमेरपुर
9. हनुमानाराम कानि. नं. 1296 पुलिस थाना सुमेरपुर
10. अमरीश पुरी कानि. नं. 1817 साईबर सैल पाली
11 जोगेन्द्रसिंह कानि. नं. 121 साईबर सैल पाली
गिरफ्तार आरोपीगण के नाम:-
01. जितेन्द्रसिंह पुत्र पप्पूसिंह रावणा राजपूत उम्र 25 साल पैशा प्राईवेट नौकरी निवासी कोरटा पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली।
02. राकेश कुमार पुत्र मगनाराम मेघवाल उम्र 24 साल पैशा बाईक रिपेयरिंग निवासी कोरटा पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली।