PALI ONLINE ONLINE
बाली। लुणावा ग्राम में हमारा यह संकल्प हरा-भरा हो राजस्थान
लुणावा(बाली)
राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय लुणावा में हरियालो राजस्थान अभियान पर्यावरण अमृत महोत्सव 2024 के तहत सभी विद्यार्थियों को पांच–पांच पौधे प्रदान कर सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ जाकर पौधारोपण अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया गया। प्रधानाध्यापक अभय करण रतनू ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान से वातावरण को संतुलित करने में बहुत मदद मिलेगी तथा इसी अभियान के तहत सभी शिक्षकों को भी सभी पौधों का जियो टैग करने के भी दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रभारी महेन्द्र कुमार सरेल ने बताया कि विद्यालय के भामाशाह और दानदाताओं के स्वागत सम्मान के साथ स्थानीय विद्यालय के शंकर लाल सरेल, पारस कुंवर, भीमसिंह देवड़ा, सतीश कुमार मीणा, गायत्री कुमारी, लड्डू राम मीणा, महेन्द्र कुमार पारगी आदि मौजूद रहे।