PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
राजस्थान में लाखों लोगों के बदलेंगे आधार-पैन-वोटर आईडी आज-कल में हटेंगे कलेक्टर । राजस्थान से 9 जिले और 3 संभाग खत्म होने के बाद अब बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खत्म किए गए जिलों से अब कलेक्टर, एसपी और जिला स्तर के अफसरों को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
नए साल में जिला स्तर के अफसरों को दूसरे जिलों में भेजने के आदेश जारी होगे। सरकार ने दूदू, केकड़ी, शाहपुरा नीमकाथाना, गंगापुर सिटी जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलों को निरस्त कर पुराने जिलों में मर्ज किया है। साथ ही बांसवाड़ा, पाली और सीकर संभागों को खत्म किया है। वित्त विभाग के सुत्रों की मानें तो ऐसा कर सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए का बजट बचा लिया है।
हालांकि जिलें रद्द करने से लाखों लोगों को अपने डाॅक्युमेंट अपडेट करने म होंगे।
स्कूल -अस्पतालों सहित सरकारी दफ्तरों के साइन बोर्ड और पूरी सरकारी स्टेशनरी बदलने में भी खर्चा होंगा। खत्म किए गए 9 जिलों के लोगों के दस्तावेजों में अब फिर बदलाव करवाने होंगे।जिले का नाम बदलने के कारण अब सभी सरकारी दस्तावेजों में बदलाव होगा। ऐसे में राशनकार्ड,वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट,बैंक पासबुक सहित सभी तरह के कार्ड और दस्तावेज फिर से बनेंगे। इन्हें बनवाने के लिए फीस भी लगेगी और सरकारी दफ्तरों तक जाना होगा।