
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कल होगा श्री सर्वसिद्धि पार्श्वनाथ विहार धाम का शुभारंभ
तखतगढ 17 जून ;(खीमाराम मेवाडा) तमिलनाडु के इरोड मे श्री जैन श्वेताम्बर संघ के तत्वावधान में शहर के समीम अव्वलपुन्दाराई तीर्थ के पास लाभार्थी द्वारा विहार धाम का निर्माण किया गया है । मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा मदुराई ने बताया कि बुधवार को लाभार्थी संघवी श्रीमती पानीदेवी मोहनलालजी मुथा सोनवाड़िया परिवार चेन्नई मरुधर में मांडवला परिवार फर्म – मोहन मुथा एक्सपोर्टस प्रा.लि. ..द्वारा उद्घाटन किया जाएगा । संघ के श्री संतोषजी मेहता ने बताया कि सुबह में पन्यास प्रवर श्री सुर्यादय विजयजी म.सा. की पावन निश्रा में सकल श्री के साथ वरघोड़ा निकाल कर लाभार्थी परिवार के रमेशकुमार मुथा के द्वारा विहार धाम का उद्घाटन किया जाएगा । इसके साथ ही गुरुभगवंत का मांगलिक, अतिथियों का अभिनंदन समारोह, श्री संघ का स्वामीवात्सल, सहित विभिन्न आयोजन होंगे । यहां तीर्थ पर आए दिन साधु – साध्वीजी भगवंत का आवागम होने से विहार धाम की जरूरत थी वो आज पूरी होने जा रही है ।


