PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल बाली
बाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बाली पंचायत समिति में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ओर प्रधान पांनरी देवी गरासिया की मौजूदगी में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यकम नन्दकिशोर राजोरा प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना में नवीन स्वीकृतियां का वितरण एवं पूर्ण हुए आवासों में लाभार्थी का गृह प्रवेश तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के कम में दिनांक 17.09. 2024 को प्रथम दिन मंगलवार को पंचायत समिति बाली में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
यहा विधायक राणावत द्वारा सफाई कर्मियो का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया जिसमें चिन्हीत स्पॉट पर साफ-सफाई एवं श्रमदान करवाकर स्वच्छ एवं साफ किया गया साथ ही प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजनान्तर्गत लाभार्थियों का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति बाली मे आयोजित कर प्रत्येक ग्राम पंचायतो से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को बुलाकर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत एवं प्रधान पांनरी देवी गरसिया के द्वारा श्रीफल, मार्त्यापण एवं स्वीकृति आदेश देने के साथ पूर्ण आवास वाले लाभार्थियो को गृह प्रवेश करने हेतु प्रतिकात्मक आवास की चाबी सुपुर्द की गई
यह फोटो किसी सफाई कर्मी की नही बाली के विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा की है जो खुद सफाई कर स्वच्छता अभियान में लगे कार्मिको को जिम्मेदारी ओर स्वच्छता की सीख दे रहे
तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव प्रसारण लाभार्थियो को दिखाया गया, एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी गई विधायक राणावत ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर मिठाई बाटकर लम्बी आयु की कामना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री वर्तमान विधायक पुष्पेन्द्र सिह राणावत, प्रधान पानरी देवी, पूर्व प्रधान सामताराम गरासिया, विकास अधिकारी बाली भोपालसिंह जोधा, तहसीलदार जितेन्द्र सिह, कृषि अधिकारी फूलाराम, अधीशाषी अभियन्ता निमेन्द्र राज सिंह, जिला परिषद सदस्य जयन्तिलाल, पंचायत समिति सदस्य श्रवणसिंह, राखी कुमारी, सरपंच केसाराम, कुसाराम, भेरूलाल, रमेश कुमार, अमृतादेवी, मीरा कंवर, संतोषदेवी, हंजादेवी, मरूधर कंवर, रूपसिंह, पिंकीदेवी, ज्वाराराम मीना, कपूराराम लालपुरा,लासीदेवी देवासी, तेजीबाई एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश कुमार जानी, अशफाक अली, जयन्तिलाल दिवाकर, दिनेश कुमार, अशोक कुमार शर्मा (RP) कम्प्यूटर अनुदेशक परवेज खान पठान, सुरेश कुमार भाटी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर मगाराम प्रजापत सहित ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक एवं आवास लाभार्थी उपस्थित थे।