PALI SIROHI ONLINE
वाइब्रेंट इंटरनेशनल स्कूल सुमेरपुर को शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा मिली मान्यता,
सुमेरपुर, पाली जिला। वाइब्रेंट इंटरनेशनल स्कूल सुमेरपुर को शिक्षा निदेशालय बीकानेर की तरफ से मान्यता मिली है। यह मान्यता कक्षा एक से 12 तक के तीन संकाय – कला वर्ग, वाणिज्य वर्ग और विज्ञान वर्ग में दी गई है। इस मान्यता के साथ, वाइब्रेंट इंटरनेशनल स्कूल पाली जिले का पहला स्कूल बन गया है, जिसमें अधिकतम विषयों की मान्यता मिली है।
इस मान्यता के साथ, स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत के साथ उर्दू भी पढ़ाई जाएगी। यह निर्णय स्कूल की विविधता और समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विद्यालय के निदेशक डॉ.नारायण बिश्नोई ने कहा, अधिकतम विषय के साथ मान्यता का मिलने का उद्देश्य सभी छात्रों को अधिकतम विषयों का अध्ययन में लाभ देना है। संस्थान अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया ने बताया की आगामी वर्ष में भी आवश्यकता के अनुरूप विषय विशेषज्ञ व्याख्याता लगा कर अतिरिक्त विषयों का समावेश किया जाएगा।