
PALI SIROHI ONLINE
फालना-राजेन्द्र दुबई बने श्री वैष्णव ब्राह्मण शिक्षा योजना समिति छात्रावास के निर्विरोध अध्यक्ष
नगराज वैष्णव
श्री वैष्णव ब्राह्मण शिक्षा योजना समिति छात्रावास फालना के चुनाव में श्री राजेन्द्र वैष्णव दुबई -अध्यक्ष, दिनेश वैष्णव धणी- सचिव व रामदास आकदरा कोषाध्यक्ष, को चुनाव में सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। छात्रावास भूमि के दानदाता की पुण्यतिथि निमित्त कार्यक्रम व आमसभा में पाली, जालोर व सिरोही जिले से सैकड़ो समाज बन्धु आये जिसमें चुनाव सम्पन्न हुए,
चुनाव में चुनाव अधिकारी एडवोकेट बंशीदास सांचौर, श्रवणदास बाड़मेर व जीवनदास बाली को बनाया गया जिन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ चुनावी प्रक्रिया अपनाते हुए अभ्यर्थियों से फॉर्म भरवाए गए जिसमे अध्यक्ष व सचिव पद हेतु एक एक फॉर्म व कोषाध्यक्ष पद हेतु दो फॉर्म प्राप्त हुए परन्तु सहमति के बाद विक्रमदास नवागुड़ा ने अपना फॉर्म वापिस ले लिया जिससे तीनो पदों पर कोई प्रतिद्वंदी नही होने की वजह से निर्विरोध चुना गया।
कार्यक्रम में चंद्रशेखर वैष्णव सिडनी, सोहनदास पैरवा, कैलाश भैसवाडा, मंगलदास पावटा, डॉ. प्रवीण वैष्णव बाली, मेजर कांतिलाल कोठार, पुखराज मोरखा, रूपदास नोरवा, सोहनदास मिरगेस्वर, हरीश धणी, डॉ. गोपाल भीनमाल, दशरथलाल आबूरोड़, अर्जुन रामावत खुडाला, दिनेश बाली, विमलदास पाली, जयराम दास बेडल, घनश्याम नवागुड़ा, प्रभुदयाल जनापुर, रामचंद्र सिरोही, मंगलदास सिरोही, घीसूदास किरवा, चम्पालाल डींगाई, मुकेश चाणोद, बद्रीप्रसाद लापोद, राजेन्द्र पुनाडिया, सुरेश सेवाड़ी, अर्जुन बीजापुर आदि समाज बन्धुओ की उपस्थिति रही