PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत बाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार पांडे उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई वह विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के निर्देशन में कोठार सरपंच भीखी बाई प्रजापत, सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल कनिष्ठ लिपिक जीवाराम हरिराम गणेश भाई देवासी मदनलाल मीणा चुन्नीलाल, लक्ष्मण मीना,नरेंद्र प्रजापत प्रवीण मीना शंकर मीणा की मौजूदगी में विशाल वृक्षारोपण कर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान का आगाज किया गया।
वीडियो
सहायक ग्राम विकास अधिकारी जीवाराम ने बताया कि गोचर भूमि में पेड़ पौधों को सुरक्षित रखने के लिए चारों ओर तारबंदी करवाकर आज सरपंच भीखी बाई प्रजापत की मौजूदगी में मनरेगा श्रमिकों विद्यार्थियों ग्रामीण शिक्षकों व विभिन्न वार्ड पचों की मौजूदगी में करीबन 500 वृक्ष लगाकर पौधारोपण कार्य को शुरू किया गया
सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत ने बताया कि पेड़ पौधों की कमी के चलते देश के विभिन्न भागों में प्रदूषण जैसी समस्या वह ऑक्सीजन की कमी से भी आम इंसान को जूझना पड़ता है कोरोना काल में आप सभी ने देखा ही है कि ऑक्सीजन की मांग किस हद तक रही अगर पेड़ पौधों का संरक्षण हम सभी मिलकर एक व्यक्ति एक पौधा अपने मां के नाम लगाकर उसे पौधे का संरक्षण कर लेता है तो आने वाली सात पीढ़ियों को भी प्रदूषण ऑक्सीजन जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं क्षेत्र हरा भरा महकता नजर आएगा वही क्षेत्र कुशल बनेगा वहीं पौधों से पशु पक्षियों के लिए भी एक सम्मान पूर्वक हरियाली होगी।