PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव/पिन्टू अग्रवाल
बाली। सेवा भारती की प्रेरणा से श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई वरकाना ,मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान , युवा वरकाना एवम समस्त ग्राम वासी के सयुक्त तत्वाधान में श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाना प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की शिविर का शुभारंभ श्री माता दी एवम श्री सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर हुआ। शिविर में 4 महिलाओं सहित 61 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
शिविर को सफल बनाने में विहिप जिला अध्यक्ष वनाराम जनवा, चेत्रपाल सिंह राजपुरोहित, वरकाना ट्रस्टी विमल सालेचा, ट्रस्टी दीपचंद पुनमिया, महेंद्र धोका, दिनेश चौधरी, अमिता भंडारी, सचेंद्र बोहरा, जालम सिंह राजपुरोहित, राजेश कुमार, नवनीत सैन, अमृत सिंह, रणजीत सिंह, छगन मालवीय , शिव लाल मालवीय, रमेश घांची, अनिल शर्मा, सतीश सोनी, महावीर सोलंकी,जगदीश कोटड़ी, दशरथ, उत्तमचंद सोमपुरा, जन्म जय सिंह, मदन माली , दीनदयाल का सहयोग रहा। शिविर में भगवान महावीर ब्लड बैंक सुमेरपुर, एवम बांगड़ हॉस्पिटल ब्लड बैंक पाली की सेवा रही। श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाना का विशेष सहयोग रहा।