PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
Pali news बाली उपखण्ड के वरावल टोल के विरोध में धरना जारी, महिलाएं भी पहुची धरना स्थल, रैली निकाल बाटे पीले चावल, टैक्सी यूनियन व्यापारियों ने भी बन्द की घोषणा…..
बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे पर तीन टोल होने के साथ वरावल टोल पर भी वाहन चालकों से वसूली के विरोध में वरावल टोल हटाने को लेकर आज दूसरे दिन भी वरावल टोल के समीप टोल मुक्त सघर्ष समिति का धरना पर्देशन जारी रहा। टोल के विरोध में क्षेत्र के कही गावो में बाजार बंद रहे। वही कल टोल के विरोध में नाना बेडा कोठार चामुंडेरी नाना सहित क्षेत्र के व्यापारियों ने मगलवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। आज जिसमें सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण वरावल चौराहे पर इकट्ठे हुए। ओर आयोजित धरना बैठक में अपने अपने विचार व्यक्त किये। वही सघर्ष समिति सदस्यों ने वाहन रैली निकाल कर व्यापारियों को पीले चावल वितरण कर बाजार बंद रखने की सहमति बनाई, अगर जल्द हल नही निकलता नजर आया तो सब्जी व्यापारियों ने भी व्यापार बन्द रखने की सहमती जताई।
टोल सघर्ष समिति के सदस्य याकूब मोयला ने बताया कि आज महिलाओं ने धरना स्थल पहुच कर टोल हटाओ के समर्थन में गीत गाकर सरकार को सद्द्बुद्दी दे भगवान को लेकर गीत गाते हुए नृत्य कर ईश्वर की आराधना भी की। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाना बाली देसुरी सादरी सुमेरपूर तखतगढ़ का पुलिस जाब्ता सुमेरपूर डीएसपी भूपेंद्र सिंह शेखावत ओर नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा के नेतृत्व में तैनात है
वही समाज सेवी हर्येश सिंह भाटी, हितेश धनेरा दीपक दवे टोल हटाओ को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। जिनका आज चिकित्सा टीम द्वारा स्वास्थ जांच की गई।
निजी बसों ओर लोडिंग वाहनों द्वारा टोल मुक्त सघर्ष समिति को समर्थन देते हुए सेवाए बन्द रखने से यात्रियों को परेशानी हो रही है उज़के बावजूद भी यात्री टोल हटाओ के समर्थन में नजर आ रहे है। टोल हटाओ को लेकर चौतरफा समर्थन मिल रहा है व्यापारी जनप्रतिनिधि आजमज महिला बुजर्ग सभी ने टोल हटाओ का समर्थन किया।
नाना बेडा चामुंडेरी सहित विभिन्न गांवों का टेक्सी यूनियन भी टोल हटाओ के समर्थन में कल से अपनी सेवाओं को बन्द रखने की घोषणा की।
वीडियो
टोल मुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने मांग की है कि पिछले 4 सालों से बाली-पिंडवाड़ा स्टेट हाइवे 62 पर चल रहे वरावल टोल को बंद किया जाए। या फिर स्थानीय वाहनों के लिए निःशुल्क आवाजाही की सुविधा दी जाए।
बाली-वरावल टोल हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन टोल सघर्ष समिति के धरना पर्देशन स्थल पर आज भी बाली तहसीलदार जितेंद सिंह चंपावत व सुमेरपूर पुलिस वृताधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत ने पहुच समजाइस की पर परियोजना निदेशक विपिन जिंदल के जयपुर में आज होने वाली बैठक की पूरी जानकारी नही हो पाने से कल फिर टोल अधिकारियों प्रसाशनिक अधिकारियों के द्वारा वार्ता होने की सभावना बनी हुई है।
पर धरना स्थल पर टोल से परेशान धरना स्थल पर मौजूद लोग मांगो को पूरी करने की कर रहे मांग
संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया-बाली-पिंडवाड़ा के बीच मात्र 60 किलोमीटर की दूरी में तीन टोल प्लाजा लगाना पूरी तरह गलत है। वही सड़क पर भी जगह जगह गड्ढे है। रोड़ भी अधूरे है। जिससे एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओ में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही मेघा हाइवे पर टोल कम्पनी की एंबुलेस, क्रेन अग्निशमन वाहन की भी कोई सुविधा नही सड़क निर्माण अधूरा कोई सुविधा नही फिर कैसा सुविधा षुल्क के नाम पर टोल वसूला जा रहा।
टोल के विरोध में मंगलवार को नाना, चामुंडेरी, वेलार, भंदर, बेड़ा, दुदनी, मोरी, मोरी बेड़ा सेरला, कुमटिया, जुना बेड़ा लुन्दाडा लालपुरा मालनु आमलिया रामपुरा भीमाणा बेरडी काकराडी पादरला पीपला कुंडाल कोठार सहित करीबन डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायत क्षेत्रो के दो दर्जन गांवों के ग्रामीण वाहन चालक व्यापारी युवा जनप्रतिनिधि इस धरने में पहुचेंगे।
वरावल टोल पर चल रहे धरना पर्देशन के दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे नाना बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष ह्रदय सिंह भाटी, व दीपक दवे हितेश धनेरा के स्वास्थ की जाँच करने पहुची चिकित्सा टीम, जहा तीनो की बीपी नॉर्मल आई फिर भी एतिहात के तौर पर पानी ज्यादा पीने की चिकित्सा टीम ने सलाह दी।