PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे पर लगे हुए तीन टोल नाको के विरोध में आज वरावल टोल पर टोल मुक्ति संघर्ष समिति नाना बेड़ा के बैनर तले विशाल बैठक वरावल हनुमान जी मंदिर प्रांगण में हुई इस बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधि समाज सेवक टोल मुक्त संघर्ष समिति के सदस्य पदाधिकारी वाहन चालक बड़ी संख्या में पहुंचे इस टोल मुक्त संघर्ष समिति के ग्रुप में आई सूचना के अनुसार टोल को लेकर 13-10-2024 रविवार को टोल चौक वरावल पर अगला महाविरोध प्रदर्शन करने का लिया निर्णय। यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशाशन मौजूद रहा।
वीडियो
वीडियो
नाना नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते टोल मुक्त संघर्ष समिति के सदस्य
\n