PALI SIROHI ONLINE
वलदरा गांव-सिलावटी मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में वलदरा टीम बनी विजेता
तखतगढ 8 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) निकटवर्ती वलदरा गांव से भुती जाने वाले मार्ग पर स्थित लाटा खेल मैदान पर सिलावटी मेघवाल समाज समिति के तत्वाधान में 2 नवम्बर से आयोजित हो रही सिलावटी मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का गुरुवार को समापन हुआ।
वही छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सिलावटी परगना के विभिन्न गांवों से आई हुई 19 टीमों के करीब 200 खिलाड़ी एवं टीम प्रभारियों ने भाग लिया। तथा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वलदरा एवं चुण्डा गांव की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें वलदरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर चुण्डा की टीम को हराकर चैम्पियन ट्राफी पर कब्जा किया।
इस दौरान अतिथियों ने कहा कि सिलावटी मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के माध्यम से युवाओं में मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास के साथ साथ लीडरशिप भावना की जागृति को बढ़ावा मिलेगा।
समापन समारोह के दौरान मूख्यअतिथि गोपाल परमार सिरोही , वलदरा सरपंच रामसिंह राठौड़ वलदरा की अध्यक्षता में डां भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें अतिथियों व भामाशाह का स्वागत किया गया,
समारोह में वागाराम परमार सरपंच नोरवा, डां जितेन्द्र कुमार मेघवाल आहोर , समाजसेवा रमेश कुमार मालागढ़ भंवर लाल मोबारसा छगनलाल बामणिया चान्दराई मगलाराम पूर्व सरपंच राजाराम पांचोटा ,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, नारायणलाल मंडेला समेत सदस्य आस पास के ग्रामीण उपस्थित थे मंच संचालन रमेश कुमार रेड्डी ने किया,
फोटो 2 विजेता टीम के साथ सम्मानित खिलाड़ी