PALI SIROHI ONLINE
उदयपुरवाटी-उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में 25 सितंबर की रात कुएं में गिरे एक युवक को रविवार को बाहर निकाल लिया। युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। कुएं से निकालने के बाद युवक को एंबुलेंस की मदद से गुढ़ागौड़जी सीएचसी पहुंचाया।
चंवरा चौकी प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल जीवनराम ने बताया-किशोरपुरा राजकुमार सैनी 25 सितंबर की रात 10 बजे बाद किसी समय घर से निकल गया था। परिजनों ने दो दिन तक अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला। उसके बड़े भाई रामसिंह ने शनिवार को उदयपुरवाटी थाने में रिपोर्ट दी।
इस पर मामले की जांच चंवरा चौकी इंचार्ज जीवणराम को दी गई। इस दौरान जांच अधिकारी ने कुएं, बावड़ी वैगेरह की जानकारी ली। इस पर परिजनों ने रविवार को घर से करीब 100 मीटर दूर कुएं में फिर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कुएं में हलचल देखकर टॉर्च की रोशनी में देखा तो युवक कुएं के अंदर दिखा। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद राजकुमार को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से राजकुमार को सीएचसी पहुंचाया।