PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत थाना क्षेत्र के बुटेलाव गांव में गुरुवार को एक युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद सोजत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर सोजत अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
सोजत थाने के सहायक उपनिरीक्षक रतनलाल ने बताया कि गुरुवार सुबह को बुटेलाव गांव निवासी युवक रामनिवास (22) पुत्र सोहनलाल बावरी ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर सोजत अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।