PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाड़ा कस्बे के सूने कृषि फार्म पर स्थित कुएं से एक गुमशुदा युवक का शव मिला है। कुएं से बदबू आने के बाद पडोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मृतक का शव कुएं से निकालकर सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। मृतक 5 दिनों से लापता था।
थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया- पुलिस थाने में 23 अगस्त को रानीवाड़ा निवासी लच्छाराम (40) की गुमसुदगी दर्ज हुई थी। पुलिस ने सोशल मीडिया सहित पुलिस नेटवर्क की मदद से गुमसुदा युवक का अता पता करने की कोशिश की थी। सोमवार आधी रात कुएं में शव मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद आज सुबह उसे निकाला गया।
चौहान ने बताया कि परिजनों की ओर से शिनाख्त होने के बाद उसका सीएचसी में पोस्टमार्टम करवा लिया गया। परिजनों की ओर से आज दोपहर अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक लौहारी का कार्य करता था। मानसिक रोग से परेशान है। मौत के कारणों की जांच हो रही है।