
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उथमण टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियों के लिए त्रैमासिक शुल्क 1 रुपए करने की मांग की है। बोराणा ने बताया कि सिरोही व शिवगंज के बीच 20 किमी की परिधि में निवासरत लोगों के वाहनों के आवागमन के लिए पहले मात्र 1 रुपए तीन महीने के लिए टैक्स लगता था। इसे बाद 150 व अब 300 रुपए कर दिया है। स्थानीय निवासी बिना व्यावसायिक उद्देश्य के घरेलू काम-काज के लिए आवागम करते हैं। इनके लिए 300 रुपए शुल्क वसूली अनुचित है। इसे पूर्व की तरह 1 रुपए किया जाए। बोराणा ने इसकी प्रति केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी भेजी है।


