PALI SIROHI ONLINE
सांगना -उपलागढ़ मुख्य सड़क पर ऊंचाई सेआ गिर रहें मलबा, पत्थर, और बड़े-बड़े पहाड़ी रोडें, आवागमन प्रभावित होने के साथ घटित हो रही सड़क दुर्घटनाएं।
आबूरोड, (सिरोही)
सांगना- उपलागढ़ सड़क मार्ग पर बारिश में इन दिनों सफर करना फुक फुक कर कदम रखने की सावधानी बरतने की हिदायत का पर्याय बना हुआ है। बारिश में उपलागढ़ की घाटा फली ढलान पर ऊंचाई से गिर रहे मिट्टी पत्थर मलबा और पहाड़ी रोडें सड़क पर आ पड़े हैं। ढलान पर लगातार ढह रही मिट्टी पत्थर और रोड़े कभी भी नीचे से गुजर रहे वाहन चालकों और पैदल राहगिरो पर गिरकर बड़ी दुर्घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
अमूमन सड़क पर गिरी कंक्रीट मिट्टी और मलबे में कई दुपहिया वाहन चालकों के वाहन अनियंत्रित होने के बाद ढैर हो रहे हैं। गत सप्ताह प्रातः नीचे से गुजर रहे मवेशियों पर गिरे मलबे की वजह से दो गाय घायल हो गई थी।