PALI SIROHI ONLINE
उम्मेदाबाद-एलाना गांव में मजदूरी व फसल हिस्सेदारी के विवाद को लेकर एक किसान का जंगल में का क्षत-विक्षत शव मिला है। परिजनों ने जालोर एसपी को ज्ञापन सौंपकर 2 जनों पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को ट्रैक्टर से बालोतरा जिले के तेलवाड़ा के जंगल में फेंकने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मृतक की मां हजु देवी पत्नी खेकाराम भील ने एसपी को ज्ञापन में बताया कि उसका बेटा बूटाराम करीब 3 वर्षों से आरोपियों के खेत पर एक-तिहाई (1/3) हिस्सेदारी में कृषि कार्य कर रहा था। मजदूरी व हिस्सेदारी की राशि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। 22 दिसंबर 2025 को बूटाराम आरोपियों के खेत पर बकरियां चराने व कृषि कार्य के लिए गया था, लेकिन इसके बाद नहीं लौटा।
परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने झूठी गुमशुदगी दर्ज करवा गुमराह करने का प्रयास किया। बूटाराम का शव मिलने के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया। उसके बाद वे उस खेत पर पहुंचे, जहां वह एक-तिहाई हिस्सेदारी में कृषि कार्य करता था। मौके पर से बुटाराम की चप्पल मिलीं और ट्रैक्टर के पहियों के निशान भी मिले। साथ ही जहां शव मिला वहां भी ट्रैक्टर के पहियों के निशान मिले। बूटाराम व आरोपियों के बीच हिस्सेदारी का लेनदेन था। परिजनों के अनुसार बूटाराम की मजदूरी व हिस्सेदारी की बकाया राशि की मांग को लेकर हत्या की गई है।

