PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में विवाहिता से छेड़छाड़ के बाद हुए विवाद में एक आदिवासी युवक की हत्या के विरोध में एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्यूरी में धरना-प्रदर्शन जारी है। घटना एक दिन पूर्व की है। आज मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम होना था लेकिन परिजन और ग्रामीण विरोध पर उतर आए। उनका कहना है कि एक दिन पहले हुए विवाद में तेजपाल (40) पुत्र देवजी मीणा की कुछ लोगों ने लट्ठ से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार दिया। वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, मृतक के परिवार में से एक को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। माहौल गर्माता देख मौके पर सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह मौके पर आए और ग्रामीणों से समझाइश की। कुछ देर बाद डिप्टी कैलाश चन्द्र भी पहुंचे, उन्होंने भी आदिवासी नेताओं से समझाइश के प्रयास किए लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े हैं।
बोले- पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे
आदिवासी एकता परिषद में विद्यार्थी मोर्चा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कोटेड का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने तक पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे। मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा, एक को सरकारी नौकरी, आरोपियों के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट में कार्रवाई और थाना सर्कल बदलकर जांच कराई जाए। कोटेड ने बताया कि मृतक को लट्ठ से बेहरमी से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। इस अमानवीयता पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करे।
ये था मामला
घटना सुखेर थाना क्षेत्र में एक दिन पहले की है। जब पानी भरने के दौरान विवाहिता के साथ छेड़छाड़ पर विवाद हो गया। इस पर आरोपी आदिवासी युवक की दो लोगों ने लट्ठ से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एमबी हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में दो लोगों को डिटेन किया है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*