PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सऊदी अरब में फंसा युवक शुक्रवार को उदयपुर पहुंचा। उसने कहा- जिस जगह वह फंस गया था। उससे लगता था कि कभी वतन वापसी नहीं हो पाएगी। आज मैं अपने घर आ गया हूं। यह बात उदयपुर जिले के भींडर के पास बांसड़ा के रहने वाले सुरेश जटिया ने कहीं।
सुरेश उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से बाहर आया तो उसके परिजनों की आंखे भर आई। युवक को देखते ही उसकी पत्नी की आंखों से आंसू निकल पड़े। युवक ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का आभार जताया। उसने कहा कि उनके कारण ही वह वापस आ पाया है।
एयरपोर्ट पर उदयपुर के पूर्व मेयर चंद्रसिंह कोठारी, भाजपा नेता देवीलाल सालवी, देवेंद्र जावलिया, पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास, पूर्व सीएमएचओ दिनेश खराड़ी आदि के साथ विदेश मंत्रालय की पूरी प्रक्रिया में लगे एलडी शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह समीजा मौजूद रहे।
यह था पूरा मामला
ट्रक चलाने वाला सुरेश काम के लिए विदेश गया था लेकिन उसे एजेंटों ने फंसा दिया। जहां काम दिलाया वहां उसके साथ काम के अनुसार पैसा नहीं देने से परेशान किया जा रहा था। उसने वहां से काम छोड़कर दूसरी जगह काम कर लिया। पहले मालिक ने सुरेश पर केस कर दिया। उससे सऊदी की करेंसी में 20 हजार रियाल की मांग की।
यह इंडियन करेंसी में लगभग साढ़े 4 लाख रुपया होता है। उसे 3 महीने जेल में रहना पड़ा। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने सुरेश को यहां लाने के प्रयास शुरू किए और विदेश मंत्रालय तक पूरी बात पहुंचाई। इसके बाद वहां की सभी औपचारिकताएं पूरी कर सुरेश को भारत लाया गया