PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार युवक पर अचानक 11 केवी बिजली लाइन गिर गई। युवक जमीन पर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। घटना लोयरा गांव स्थित आदिनाथ यूआईटी कॉलोनी की है।
राहगीरों ने पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कराई गई। पुलिस के अनुसार- हादसे में 26 साल के राजेन्द्र सिंह निवासी राजसमंद हाल कैलाश नगर लोयरा की मौत हुई है। युवक वाइन की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था और कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।
बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा
सरपंच मदन पंडित ने कहा हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है। तारों का समय-समय पर मेंटिनेंस नहीं होने के कारण एक युवक की जान चली गई। अचानक तार टूटकर गिरना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। बिजली विभाग को मृतक के परिवार को मुआवजा देना चाहिए।
इन्सुलेटर पर पक्षी बैठने से टूट सकता है तार
एईएन जिनेश जैन ने कहा- इंसुलेटर पर पक्षी बैठने से भी कई बार ऐसी घटना हो जाती है। हालांकि तार क्यों टूटा, ये हमारे लिए भी जांच का विषय है। एईएन से जब सरपंच के आरोपों को लेकर सवाल पूछा तो वे बोले-हम समय पर तारों का मेंटिनेंस कराते हैं। हमें भी इस हादसे में युवक की जान जाने का बहुत दुख है।