
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में एक बाइक वर्कशॉप में दिनदहाड़े एक कर्मचारी पर चाकू से वार करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले बातचीत शुरू की, फिर दो बार चाकू से वार कर युवक को गंभीर घायल कर दिया।
घटना अंबामाता स्थित भवानी मोटर्स वर्कशॉप पर सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे हुई। घटना का मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल घायल का एमबी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार- सोमवार की दोपहर सभी कर्मचारी वर्कशॉप में काम कर रहे थे। तभी हिस्ट्रीशीटर रेहान उर्फ मिया अपने साथी साहिल उर्फ नोचा के साथ वहां पहुंचा।
इस दौरान आरोपी रेहान वर्कशॉप में काम कर रहे कर्मचारी मोहम्मद शोएब के पास बातचीत के बहाने पहुंचा। कुछ देर उसने बातचीत की। फिर अचानक जेब से चाकू निकालते हुए उस पर दो बार हमला किया।
हमले के बाद दोनों आरोपी वहां से तुरंत फरार हो गए। घटना के बाद वहां अन्य कर्मचारी दहशत में आ गए। गंभीर रूप से घायल शोएब को कर्मचारियों ने एमबी हॉस्पिटल भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
अंबामाता थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर रेहान और साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विवाद का कारण आपसी रंजिश होना बताया जा रहा है। हालांकि मामले की जांच जारी है।


