PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के पानरवा थाना क्षेत्र के मांडवा सड़क मार्ग पर पानी में डूबने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में रोड पर तेज बहाव से पानी बह रहा था। तभी रोड पार करते समय बुजुर्ग असंतुलित होकर पानी में बह गया। मृतक की पहचान पानरवा केवड़ी निवासी 70 वर्षीय रूपा गरासिया के रूप में हुई है। घटना एक दिन पहले शाम की है लेकिन बुजुर्ग का शव आज शुक्रवार सुबह मिला है।
पुलिस के अनुसार बुजुर्ग रोड पार करते हुए बैंक से वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए गए थे। वापस लौटते वक्त मार्ग पर पानी का बहाव ज्यादा तेज हो गया। तभी उन्होंने रोड पार करने की कोशिश की और तभी तेज बहाव में बह गए। बुजुर्ग के देर शाम तक घर नहीं आने पर परिवार को चिंता होने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बुजुर्ग की तलाश में जुट गई लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर सुबह बुजुर्ग का शव गणेशघाटी पूल के किनारे शव पड़ा हुआ मिला। जिसे मोर्चरी में शिफ्ट कराया गया।
दो साल में दो शिक्षक सहित बुजुर्ग की मौत
क्षेत्रवासी धनराज गरासिया ने बताया की बारिश के दौरान इस रपट पर लगातार पानी बहता रहता है। ज्यादा बारिश से बहाव तेज हो जाता है इस कारण यहां से गुजरना नामुमकिन है। पिछले दो साल में दो शिक्षक कमला शंकर गरासिया और वैसात गरासिया की भी इसी रपट को पार करते समय बहने से मौत हो गई थी। पानरवा के राजस्व गांव केवड़ी, मांडवा और उपला मांडवा गांव के करीब 3000 लोगों इस रपट को पार कर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों की मांग है कि इस रपट की जगह पुलिया बनाई जाए। ताकि आए दिन रोजमर्रा के कामों के लिए जाते समय ग्रामीणों को यह नाला पार करना ही पड़ता है। बारिश में इस रपट पर लगातार पानी बहने से जान जोखिम में डाल पार करना पड़ता है।