PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार रविवार को उदयपुर पहुंचे। वे चाकूबाजी मामले में मृतक 10वीं कक्षा के छात्र के खेरादीवाड़ा स्थित निवास पहुंचे। उन्होंने परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अध्यक्ष आलोक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
इसमें हत्या करने वाले छात्र के पास चाकू था। पिता ने उसे चाकू खरीदकर दिया। छात्र को चाकू चलाना आता था। उसे चाकू कहां मारना है और मारकर कैसे घुमाना है। ये पहले से प्रशिक्षित था। मैं समझता हूं कि जिसने चाकू दिया और प्रशिक्षण दिया। या जिस विचारधारा ने उसके मन में जहर घोला है। उन सबको इसमें अपराध का भागीदार माना जाना चाहिए।
इसके पीछे आखिर क्या योजना थी। क्या ये नाबालिग जिहाद का एक चरण है। इसकी भी व्यापक जांच होनी चाहिए। विश्व हिंदू परिषद इस केस पर पूरी निगरानी रखेगा। विहिप अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लागों का मानना है कि आरोपी छात्र की 16 साल से ज्यादा उम्र का है। सर्टिफिकेट में उसकी उम्र ठीक नहीं है। वकील कह रहे हैं कि क्या मेडिकल बोर्ड बनाकर उसकी सही आयु का निर्धारण किया जा सकता है। जो भी प्रयास होंगे। वह करेंगे। वे बोले-इस परिवार के साथ हमारी सहानुभूति है। इन्हें जिस तरह की आवश्यकता होगी। हम हमेशा साथ खडें रहेंगे।
सरकार से कहेंगे, कन्हैयालाल हत्याकांड का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले
कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर अध्यक्ष आलोक बोले-कन्हैया की जिन्होंने हत्या की थी। हम सरकार से कहेंगे कि वो मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाना चाहिए। क्योंकि ऐसी हत्या के इतने दिन बाद भी न्याय नहीं हो पाना अशांति और प्रश्न चिह्न खड़े करता है। उन्होंने कोलकाता रेप कांड में बंगाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिस सरकार पर लॉ एंड आर्डर संभालने का जिम्मा था। वह अपना कर्तव्य नहीं निभा पा रही। इस केस की ना एफआईआर समय पर हुई और ना ही जांच।