PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर में विदेशी युवती को गोली मारने के मामले में पुलिस ने रविवार शाम 4 आरोपियों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। चारों युवती के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान युवती ने इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर को दांतों से काटा और नाखून से नोच लिया था। गुस्से में उसने अलमारी से देशी कट्टा निकाल कर युवती पर फायर कर दिया। इसके बाद चारों उसे अस्पताल ले गए और इमरजेंसी गेट के बाहर छोड़ कर फरार हो गए थे।
चारों युवकों का होटल रत्नम के रूम नंबर 104 से युवती को गोद में उठाकर भागने का सीसीटीवी फुटेज रविवार दोपहर को सामने आया। वे लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों से नीचे उतरे थे। फुटेज में युवती होटल में एंट्री करते नजर आ रही है। इसके ठीक सवा दो घंटे बाद युवती को गोद में उठाकर युवक होटल से भागते हुए नजर आ रहे हैं।
फोटो घायल को गोद मे उठाकर हॉस्पिटल ले जाते हुए
अहमदाबाद से किया गिरफ्तार
एसपी योगेश गोयल ने बताया- पुलिस रविवार देर शाम चारों आरोपियों को अहमदाबाद से डिटेन कर उदयपुर लाई थी। यहां पूछताछ के बाद राहुल गुर्जर (25) निवासी स्वरूपगंज (सिरोही), अक्षय खूबचंदानी (25) निवासी प्रतापनगर (उदयपुर), ध्रुव सुहालका (21) निवासी भुवाणा (उदयपुर) और महिम चौधरी (20) भूपालपुरा (उदयपुर) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई वेन्यू कार को जब्त कर लिया है। चारों को 48 घंटे में ही अरेस्ट कर लिया गया है। युवती का राजस्थान और अन्य जगहों पर संपर्क रहा है। ऐसे में ये लोग यहां आए तो युवती से संपर्क किया।