PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर में शनिवार सुबह विदेशी युवती को गोली मार दी गई। उसके बाएं हाथ के नीचे पसलियों में गोली लगी है। युवती को 3 लड़के प्राइवेट हॉस्पिटल के इमरजेंसी गेट पर छोड़कर फरार हो गए थे। देर शाम एमबी अस्पताल में युवती की पसलियों में फंसी गोली निकाल ली गई। पुलिस ने हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 युवकों को पकड़ा है।
जांच में सामने आया कि ये चारों युवती के साथ होटल में थे। इन्हीं में से एक ने युवती को 7KM दूर होटल में बुलाया था और उसके लिए कैब भी बुक की थी। होटल के कमरे में युवती को डराने या आपस में हुए झगड़े में गोली चली है। पूछताछ में युवती के एस्कॉर्ट सर्विस में लिप्त होने की बात सामने आई है। पुलिस चारों युवकों से पूछताछ कर रही है।
3 नामजद और 1 अन्य को किया डिटेन
उदयपुर SP योगेश गोयल ने बताया- पुलिस ने थाईलैंड की रहने वाली युवती मिस थाई थेम चुक (24) को गोली मारने के मामले में ध्रुव सुवालका, राहुल गुर्जर, अक्षय और अन्य को डिटेन किया गया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने बताया- घटना के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो युवती कैब में जाती नजर आई थी। वह उदयपोल से माली कॉलोनी जाने वाली रोड पर स्थित होटल वीरा पैलेस में ठहरी हुई थी। वहां से रात करीब 1.30 बजे युवती कैब के जरिए 7 किलोमीटर दूर चित्रकूट नगर स्थित दूसरी होटल में गई थी। उदयपोल स्थित होटल वीर पैलेस सूरजपोल पुलिस थाना क्षेत्र और चित्रकूट नगर स्थित होटल रत्नम सुखेर थाना क्षेत्र में आती है।
कैब किसी युवक ने बुक करवाई थी
एसपी ने बताया- घटना के बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर की पहचान कर उससे पूछताछ की। इस दौरान सामने आया कि होटल के कमरे में युवती के साथ अन्य लड़के भी थे। कैब को युवती ने नहीं बल्कि किसी युवक ने बुक करवाया था। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि पिस्टल या रिवॉल्वर राहुल गुर्जर के हाथ में थी। संभवतया बातचीत या किसी बात को लेकर हुए विवाद में गोली चली है। इसे लेकर सुखेर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*
विज्ञापन
*मिरगेश्वर के करनवा में ग्रामीणों की बैठक, गायों के लिए 2 दानदाता क्ररेगे सहयोग, अन्य दानदाताओं से भी सरपंच ने की सहयोग की अपील*
बाली विधायक राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*
बाली विधायक राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित
पाली-बाली कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा का झलवा
-बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
-बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
मिरगेश्वर के करनवा में ग्रामीणों की बैठक, गायों के लिए 2 दानदाता क्ररेगे सहयोग, अन्य दानदाताओं से भी सरपंच ने की सहयोग की अपील
-विज्ञापन