PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-आगरा कैंट वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 2 सितंबर से होगी। इस ट्रेन का ठहराव बूंदी स्टेशन पर भी होगा। नए रूट पर इसे हाल ही जोड़ा गया है। उदयपुर से यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे आगरा के लिए रवाना होगी और सुबह 9:08 बजे बूंदी स्टेशन पर पहुंचेगी। सफर 3:23 घंटे में पूरा होगा।
वापसी में आगरा से दोहपर 3 बजे रवाना होकर शाम 7:38 बजे बूंदी पहुंचेगी। अभी अधिकृत किराया सूची नहीं आई है।
हालांकि नए स्टेशन के जुड़ने से शेड्यूल पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है। उदयपुर से बूंदी के लिए अभी रोज मेवाड़ एक्सप्रेस के रूप में एक ही ट्रेन है। जो उदयपुर से शाम 6:30 बजे रवाना होकर रात 11:13 बजे बूंदी पहुंचती है।
इसका स्लीपर में किराया 215 रुपए और थर्ड एसी में किराया 555 रुपए है। इसके अलावा 1 साप्ताहिक हर (शनिवार) उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन है।
सप्ताह में 3 दिन आगरा और तीन दिन जयपुर चलेगी वंदे भारत
जयपुर-उदयपुर वंदे भारत 2 सितंबर से सप्ताह में 3 दिन उदयपुर से आगरा कैंट के बीच संचालित होगी। जो उदयपुर, मावली, चदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी होते हुए आगरा कैंट स्टेशन तक जाएगी।
वहीं, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को इस ट्रेन का संचालन उदयपुर से जयपुर के बीच होगा।