PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की गोवर्धन थाना पुलिस ने नेला में ट्रांसपोर्ट दफ्तर के बाहर खड़े ट्रक को चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि धूलकोट निवासी गोपाल कुमावत ने 1 मार्च 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसमें बताया कि नेला में उनका ट्रांसपोर्ट का दफ्तर है। 29 फरवरी को ट्रक दफ्तर के बाहर खड़ा किया था। दूसरे दिन वापस आकर देखा तो उस जगह पर ट्रक नहीं मिला। देर रात को ट्रक चोरी हो गया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीव फुटेज से आरोपी की पहचान की। हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह ने तलाश करते हुए मंगलवाड़ चौराहा, चित्तौड़गढ़ निवासी अशफाक अंसारी को गिरफ्तार किया। आरोपी मंगलवाड़ में भंगार का काम करता है। वह चोरी की गाड़ियां भी खरीदता है। इस पर चोरी की गाड़ियां खरीदने के 3 मामले पहले से दर्ज है।