PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने 9 दिन में दूसरी तबादला सूची जारी की। अब 5 पुलिस निरीक्षकों और 2 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं।
दो सीआई को शहर से शहर में, एक को ग्रामीण से शहर में और एक को शहर से ग्रामीण में तैनात किया है। डबोक थानाधिकारी सुबोध जागिड़ को पुलिस लाइन में भेजा गया है। इसके पीछे की वजह डबोक एयरपोर्ट पर चार दिन पहले हुए घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है।
मंगलवार को डबोक एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल की कार पर यूथ कांग्रेस नेताओं द्वारा काली स्याही फेंकी गई थी। साथ ही उन्हें काले झंडे दिखाए थे। इसके बाद करीब 10 यूथ कांग्रेस नेताओं को सुखेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए डबोक थाना पुलिस को सौंपा था। जिन्हें एक दिन पहले जमानत पर रिहा कर दिया।
किसको, कहां लगाया
थानाधिकारी रतनसिंह को झाड़ोल थाने से शहर के सूरजपोल थाने में लगाया है। वहीं, सूरजपोल थानाधिकारी सुनील चारण को यातायात में भेजा है। इसी तरह मानव तस्करी विरोध यूनिट में तैनात रामनिवास को झाड़ोल भेजा है। सीआई चंद्रशेखर को यातायात से झाड़ोल थाने का जिम्मा सौंपा है। सुबोध जांगिड़ को डबोक से हटाकर पुलिस लाइन लगाया है। वहीं, मांडवा थानाधिकारी प्रवीण सिंह को अपराध शाखा और राजीव शर्मा को अंबामाता थाने से मांडवा थाने में लगाया गया है।