PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर और दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के बीच प्रतिदिन चलने वाली मेवाड़ सुपरफास्ट ट्रेन 5 से 17 सितंबर के बीच रद्द रहेगी। इससे उदयपुर से दिल्ली के बीच खासकर कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीर जी आदि जगह आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। दिल्ली से उदयपुर आने वाली यह ट्रेन 6 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी। वहीं, उदयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 5 सितंबर से 16 सितंबर तक नहीं चलेगी।
दरअसल, दिल्ली मंडल के पलवल स्टेशन तक तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इसी वजह से यह ट्रेन रद्द रहेगी। इधर, उदयपुर से शालीमार जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन भी एक दिन 31 अगस्त को रद्द रहेगी। वहीं शालीमार से उदयपुर आने वाली ट्रेन 1 सितंबर को रद्द रहेगी। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से दामोह स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है।
चेतक एक्सप्रेस में 1 सितंबर तक स्लीपर कोच बढ़ाया त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने चेतक एक्सप्रेस में एक सितंबर तक के लिए सेकंड स्लीपर का एक डिब्बा बढ़ाया है। यह ट्रेन उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलती है। यह कोच दिल्ली से उदयपुर आने वाली ट्रेन में 31 अगस्त तक और उदयपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में 1 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया है।