
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में संभावित भीड़ को देखते हुए उदयपुर की 4 जोड़ी ट्रेनों में 7 डिब्बों को अस्थायी बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है। चेतक एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 1 से 30 अप्रैल तक और उदयपुर सिटी से 2 अप्रैल से 1 मई तक एक सेकंड एसी और दो थर्ड एसी डिब्बे बढ़ाए जाएंगे। उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी में दोनों तरफ से 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दो द्वितीय कुर्सीयान डिब्बे जोड़े जाएंगे।
इसी तरह उदयपुर सिटी-जयपुर हॉलिडे स्पेशल में जयपुर से 1 से 30 अप्रैल तक और उदयपुर सिटी से 2 अप्रैल से 1 मई तक एक साधारण श्रेणी डिब्बा बढ़ाया जाएगा। उदयपुर सिटी-असारवा ट्रेन में उदयपुर सिटी से 1 से 30 अप्रैल तक और असारवा से 2 अप्रैल से 1 मई तक एक साधारण डिब्बा जोड़ा जाएगा।
आज से तीन दिन बदले रूट पर चलेगी खजुराहो
उदयपुर से चलने वाली खजुराहो एक्सप्रेस आज 28 से 30 मार्च तक अपने निर्धारित स्टेशन पर एक घंटे देरी से पहुंचेगी। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई और हरपालपुर स्टेशन के बीच एक घंटे अतिरिक्त समय रोकी जाएगी। इस कारण ऐसा होगा। ट्रेन उदयपुर से 28 मार्च को रात 10:10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2 बजे लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचेगी। 30 मार्च को यही ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर होते हुए बदले रूट से चलेगी। ऐसे ही 31 मार्च को खजुराहो से ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई के बदले मार्ग से उदयपुर आएगी। दोनों दिन ट्रेन सिंहपुर डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मउ, रानीपुर, निवाड़ी स्टेशन नहीं जाएंगी।


