PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ से उदयपुर होकर अहमदाबाद के असारवा रेलवे स्टेशन तक यात्रा करने के लिए अब ट्रेन नंबर बदला जा रहा है। रेलवे ने इस ट्रेन को अब नियमित गाड़ी संख्या में बदल दिया है। यह परिवर्तन एक जनवरी 2025 से होगा।
भारतीय रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 09543/09544, असारवा-चितौडगढ़-असारवा ट्रेन को स्पेशल रेल सेवा के रूप में संचालित कर रहा था। अब रेलवे ने इस ट्रेन को नियमित गाड़ी संख्या के रूप में बदल रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इससे अब 1 जनवरी से इस गाड़ी का नंबर 79403/79404, असारवा-चितौडगढ-असारवा रेलसेवा के रूप में होगा।
यह ट्रेन डूंगरपुर होकर गुजरात जाती है
उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन के बाद यह ट्रेन असारवा से उदयपुर तक चलती थी और बाद में इसे चित्तौड़गढ़ तक बढ़ा दिया था। इस ट्रेन के रूट में चित्तौडगढ़ से रवाना होकर घोसुड़ा, नेतावल, पांडोली, कपासन, भूपालसागर, फतहनगर, मावली, भीमल, खेमली, देबारी, राणाप्रतापनगर होकर उदयपुर सिटी स्टेशन आती है।
इसके बाद उदयपुर सिटी स्टेशन से आगे उमरड़ा, खारवा चांसदा, जावरमाइंस, पडला, जयसमंद रोड, सुरखंड का खेड़ा, सेमारी, कुंडलगढ़, ऋषभदेव रोड, कोटना होकर डूंगरपुर पहुंचती है।
डूंगरपुर स्टेशन से शालाशाह थाना, श्री भावनाथ, बिछीवाड़ा, जगबोर, लुसाड़िया, शामलाजी रोड, सुनक, रायगढ़ रोड, वांटडा, हिम्मतनगर जंक्शन, हापा रोड, सोनासन, प्रांतिज, खरियाअमरापुर, तालोद, खेरोल, राखियाल, जलिया मठ, नंदोल देहगम, डभोडा, मेडरा, सररग्राम, सिजपुर होकर असावरा पहुंचती है।