PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-पत्थर से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का सिर ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया था, जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में हाईवे पर सोमवार को हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी सरकारी हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में शिफ्ट करवाया। ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।
हेड कांस्टेबल नरपत सिंह ने बताया-हादसा देबारी जिंक चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के पास हुआ। छेजा पत्थर से भरा ट्रैक्टर साकरोदा से उदयपुर की तरफ आ रहा था। तब सड़क पर ऊंचाई पर चढ़ाई करते ड्राइवर के बगल में बैठा युवक ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। उसका पैर फिसल गया और वह टायर के नीचे आ गया। ड्राइवर ट्रैक्टर रोक पाता, उससे पहले ही टायर उसके सिर चढ़ता हुआ आगे बढ़ गया। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।