PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर शाम परसाद पुलिस थाना के निकट पारेई पुल के पास आमने-सामने ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक गाड़ी के जयपुर निवासी ड्राइवर की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर घायल हो गए।
परसाद थाना अधिकारी नरेश कुमार के अनुसार अहमदाबाद की ओर से तेज गति से आ रहा ट्रक संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर को तोड़ते हुए उदयपुर की ओर से जा रहे ट्रक से भिड़ गया। इसमें एक चालक बुरी तरह से फंस गया, जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर परसाद पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारियों ने तीनों को एंबुलेंस से एमबी अस्पताल रेफर किया
मौके पर ट्रक चालक का शव करीब 2 घंटे तक केबिन में फंसा रहा। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला और परसाद अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चालक रामस्वरूप (32) पुत्र कालूराम गुर्जर निवासी संवादी आमेर जयपुर की मौके मौत हो गई। बाद में पुलिस ने बाधित हुए यातायात को चालू करवाया।
