PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने परिवादी को ही पीटने के मामले में अंबामाता थाने के कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई को लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी अनुसार थाने में कांस्टेबल ने रिपोर्ट दर्ज कराने आए परिवादी को ही पीटकर अंदर बंद कर दिया था।
इस दौरान कांस्टेबल पर भगवान के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। विवाद बढ़ने पर एसपी ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। मामले में थानाधिकारी मुकेश सोनी ने भी एसपी की दखल से पहले कोई एक्शन नहीं लिया। लोगों ने कांस्टेबल के खिलाफ जांच की मांग की है।
कांस्टेबल ने बदसलूकी करते हुए मारपीट शुरू कर दी दरअसल, परिवादी विवेक तेली की मंगलवार दोपहर गाय चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। उल्टा विवेक के साथ बदसलूकी कर मारपीट शुरू कर दी। फिर शांति भंग करने के आरोप में उन्हें थाने में बंद कर दिया। विवेक ने आरोप लगाए कि उन्होंने पुलिसकर्मी से गुहार लगाई थी कि वह भगवान कृष्ण के भक्त हैं और उनका मंदिर जाने का समय हो गया है।
इस पर कांस्टेबल सुरेश ने भगवान के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। थाने में ही रखा। दबाव बढ़ने पर शाम को पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। विवेक के बाहर आने के बाद यह बात समाजजन और जनप्रतिनिधियों को पता लगी तो वे थाने पहुंचे और जमकर विरोध जताया। इसके बाद एसपी को शिकायत की गई और कांस्टेबल पर कार्रवाई हुई।

