PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में 10 दिन पहले थाईलैंड की लड़की पर फायरिंग मामले में पुलिस जांच में नए खुलासे हुए हैं। घटना शहर के सुखेर थाना इलाके में हुई थी। लड़की को होटल बुलाकर छेड़छाड़ की गई थी। फिर मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो बनाया गया।
इस पर विवाद बढ़ा तो होटल में ही हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर ने युवती पर फायर कर दिया। पुलिस ने 4 आरोपियों से 3 मोबाइल जब्त किए थे, इनमें पुलिस को युवती के साथ छेड़छाड़ के वीडियो बरामद हुए हैं।
महिला साथी के साथ होटल में रुकी थी
थाना इंचार्ज हिमांशु सिंह ने बताया थाईलैंड की रहने वाली लड़की उदयपुर की माली कॉलोनी के होटल वीर पैलेस में अपनी दोस्त के साथ ठहरी थी। 8 नवंबर की रात 1:30 बजे वह टैक्सी में अकेली चित्रकूट नगर स्थित रत्नम होटल में गई।
जहां रूम नंबर 104 में सिरोही के स्वरूपगंज निवासी हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर, प्रतापनगर निवासी अक्षय खूबरचंदानी, भुवाणा निवासी ध्रुव सुहालका और भूपालपुरा निवासी महिम चौधरी पहले से मौजूद थे।
बैंकाक में ध्रुव की हुई थी दोस्ती
चारों आरोपियों में से एक ध्रुव सुहालका की लड़की से बैंकाक में दोस्ती हुई थी। फिर उसने युवती को उदयपुर घूमने के लिए बुलाया। युवती के उदयपुर आने पर ध्रुव ने तीन साथियों के साथ मिलकर होटल में बुलाया। जहां शराब पार्टी की। इसी दौरान इनका आपस में विवाद हो गया और राहुल ने युवती पर फायरिंग कर दी।
इसके बाद सभी 9 नवंबर की सुबह लड़की को पैसिफिक हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
जिस पिस्टल से फायरिंग हुई, बरामद नहीं
हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर ने जिस पिस्टल से युवती पर फायरिंग की थी। वह पिस्टल पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।
पुलिस का कहना है- फरार होते समय आरोपी नशे में थे और इसी दौरान उन्होंने रात के समय रास्ते में पिस्टल फेंक दी। पिस्टल कहां फेंकी, ये उन्हें याद नहीं। पुलिस ने आरोपियों के बताए रास्ते को मेटल डिटेक्टर से भी चेक किया लेकिन पिस्टल बरामद नहीं हो पाई है।