PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की सलूंबर और झल्लारा थाना पुलिस ने नकबजनी और मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 14 से अधिक वारदातें करना कबूल किया। एसपी राजेश कुमार यादव ने बताया- सलूंबर मुख्यालय पर स्थित सोनार माता मंदिर में कुछ दिन पहले रात में ताले तोड़कर दान पेटी से नकदी चुराने की घटना सामने आई थी।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए संयुक्त टीम गठित की। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए संदिग्धों पर नजर रखी। फिर पुलिस ने आरोपी चंदू पिता गंगाराम कीर, किशन पिता मोहन कीर, भेरूलाल पिता गोतम और अशोक पिता चमना कीर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में और भी वारदात खुलने की संभावना है।
चौकीदार के हाथ तोड़े, फिर मंदिर में की चोरी
जेताना बाबा रामदेव मंदिर में चौकीदार के दोनों हाथ सरिए से तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सेवादास पिता अमरदास वैष्णव ने 3 जनवरी 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह मंदिर का पुजारी है और मंदिर में ही रहता है।
मंदिर में मोगजी पिता पदमा नाम का एक चौकीदार भी रहता है। 2 जनवरी की रात 11 बजे 3 अज्ञात चोर आए और चौकीदार का मुंह बांधकर उसके साथ मारपीट की। उसके हाथ पर सरिए मारे।
फिर मंदिर की चाबी लेकर ताला तोड़ा और अंदर रखे दान पात्र से रुपए चोरी कर ले गए। स्टील दानपात्र को भी साथ लेकर फरार हो गए। बाद में चौकीदार मोगजी ने पुजारी को उठाया। फिर मोगजी का हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराया। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी लोकेश पिता नाथू कीर, मोहन पिता राजू कीर और गोविंद पिता कचरूलाल कीर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने झल्लारा, सलूंबर, गींगला और आसपुर के मंदिरों में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।

