
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से कमाई करने वाले हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति को जब्त किया है। हिस्ट्रीशीटर विष्णु उर्फ मुकेश सेन ने तस्करी से 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति अर्जित कर रखी है, जिसमें मकान, कार और बाइक शामिल हैं। कोर्ट ने इन्हें कुर्क करने का आदेश दिया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया- भरतपुर हाल उदयपुर में आमेट भवन, ब्रह्मपोल निवासी विष्णु सालों से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। कई बार गिरफ्तार भी हो चुका है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज हैं।
8 महीने पहले तत्कालीन सीआई हनवंत सिंह ने आय और संपत्ति की जांच शुरू की थी। मौजूदा सीआई मुकेश सोनी ने इनको जब्त करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष इस्तगासा पेश किया था। सुनवाई के दौरान आरोपी संपत्तियों को वैध आय से अर्जित करना साबित नहीं कर पाया। ऐसे में पुलिस ने इसकी संपत्ति जब्त कर ली है।