PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से 5 लाख रुपए कीमत के बिजली के वायर चोरी करने वाली गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वायर बरामद किए हैं। थानाधिकारी हिमाशुसिंह ने बताया कि प्रार्थी विनोद कुमार प्रजापत पिता रामलाल निवासी दिवेर राजसमंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह प्रदीप सिंह सांगावत के निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी का काम करता है।
31 जुलाई 2024 को रात करीब 11:30 बजे तक वह मकान पर बैठा था। उसके बाद सो गया। सुबह उठकर देखा तो घर में रखे के बिजली वायर के 69 बंडल गायब थे। जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए थी। अज्ञात चोर चुरा ले गए। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू की। जिसके तहत पुलिस ने आरोपी प्रवीण पिता शंकरलाल निवासी ओगणा हाल बड़गांव, वेलु उर्फ वेलाराम ननामा पिता देवीलाल निवासी फलासिया को डिटेन कर पूछताछ की गई तो दोनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
पूछताछ में पता लगा कि चोरी किए गए वायर को विक्रम सिंह पिता कृपाल सिंह निवासी नाई और इरफान हुसैन पिता लियाकत निवासी खांजीपीर को बेच दिया। जिस पर विक्रम सिंह और इरफान हुसैन को डिटेन कर पूछताछ की गई तो दोनों ने चोरी का माल खरीदना स्वीकार किया। जिस पर चोरी हुए ब्राण्डेड कंपनी के वायर के 66 बंडल जब्त किए गए। आरोपी प्रवीण और वेलु उर्फ वेलाराम इसी निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम करते थे।