PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने एसओजी और एटीएस की सहयोग से 9 अवैध पिस्टल और 13 कारतूस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी तोसिफ से 5 पिस्टल और इसकी सूचना पर आरोपी एजाज को 4 पिस्टल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी मूलतय मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं।
इनमें से आरोपी तोसिफ उदयपुर के मल्लातलाई इलाके में अपनी बहन के यहां रह रहा था। एजाज रतलाम ही रहता है। दोनों एक-दूसरे के सम्पर्क में थे। एसपी गोयल ने बताया कि तोसिफ ने एजाज सहित अन्य आर्म्स सप्लायर से 9 पिस्टल मंगाए थे। दोनों के खिलाफ सुखेर थाने में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे जांच जारी है।
पहले भी कर चुके सप्लाई
एसपी गोयल ने बताया कि जांच में सामने आया कि पूर्व में एटीएस द्वारा पकड़े कुछ आरोपियों को इन्होंने ही पिस्टल सप्लाई की थी। कुछ दिन पकड़े गए आरोपी बड़ा मेवाती को भी पिस्टल के साथ पकड़ा था। जिसे तोसिफ ने ही हथियार सप्लाई किए थे। एसपी ने बताया कि पिस्टल देखने से लगता है कि सभी नए हैं और अभी उपयोग में नहीं लिए गए।
एमपी में मुख्यत रतलाम, जावरा और खरगोन आदि से अक्सर पिस्टल सप्लाई की शिकायतें आती हैं। दोनों पकड़े गए आरोपी इन पिस्टल को किस उद्देश्य से लाए थे और कहां सप्लाई करना चाह रहे थे। इस संबंध में पूछताछ जारी है।