PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सलूंबर जिला बनने के बाद दूसरे जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में राजेश यादव ने सोमवार को जॉइन किया। नए एसपी यादव ने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध और साइबर क्राइम को रोकना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जो परिवादी या पीड़ित है उसे ढंग से सुना जाए और समय पर उसकी समस्या समाधान हो जाए। इसके अलावा यहां होने वाले उपचुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हमारी अहम जिम्मेदारी रहेगी।
यादव ने कहा कि आदिवासी बहुल इस क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को कम किया जाएगा और इस संबंध में लोगों को भी जागरुक करने का काम करेंगे। नए एसपी की जॉइनिंग से पहले उन्हें पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके बाद जिले के एडिशनल एसपी, डिप्टी से लेकर थानाधिकारी उन्हें बधाई देने पहुंचे। यादव इससे पहले गंगापुर सिटी और जोधपुर में एसपी रह चुके हैं। बता दें, इससे पहले यहां एसपी अरशद अली तैनात थे। सलूंबर जिला बनते ही उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी। एक साल बाद उनका तबादला जयपुर कर दिया गया।