PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सलूंबर जिले के सेमारी क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला और उसके 5 साल के नाती की हत्या कर दी। घटना के समय परिवार पड़ोस में चल रहे सत्संग कार्यक्रम में गया हुआ था। तभी बदमाश में घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया।
घर में चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी मौके पर पहुंचे। वहां बुजुर्ग महिला गौरी (65) के पांव धारदार हथियार से कटे हुए मिले। उसने पांव में कड़े भी पहन रखे थे। आरोपियों ने मासूम पर निर्ममता से वार उसे मार डाला।
पुलिस ने दोनों के शवों को सेमारी सीएचसी की मॉच्र्युरी में रखवाया है। मामला सेमारी थाना क्षेत्र के गुड़ासर गांव के पास जहात फलां का है। घटना शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे की बीच की है। जब बदमाश घर में घुसे तब घर में नानी और नाती (बेटी का बेटा) ही थे और कोई मौजूद नहीं था।माना जा रहा हैं कि 2 से 3 ज्यादा बदमाश घर में लूट की नीयत से घुसे थे। इसी दौरान बुजुर्ग के जाग जाने पर उन्होंने उस पर हमला किया होगा।
घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे सलूंबर एसपी राजेश यादव, डिप्टी चांदमल सिंगारिया समेत एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से एक-एक चीज को चेक किया। घर से कितनी चोरी हुई या नहीं, अब तक इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
थानाधिकारी गोपाल कृष्ण मीणा ने बताया कि इस घटना में गौरी (65) पति धन्ना मीणा और उसके नाती सुरेन्द्र (5) की मौत हो गई। सुरेन्द्र कुछ दिन पहले ही अपने नानी के घर आया था।
