PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह अवैध शराब से भरी कार को जब्त करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मंगलवार तड़के अवैध शराब से भरी कार उदयपुर से गुजरात की ओर जा रही थी। सूचना पर खेरवाड़ा पुलिस ने नेशनल हाईवे-48 पर नाकाबंदी की। इस दौरान कार सवार तस्कर नाकाबंदी तोड़ भागने लगे।
पुलिस ने पीछा कर पकड़ा था
इस पर खेरवाड़ा पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ा। कार को खेरवाड़ा थाना लाकर जांच की तो कार में राजस्थान निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब पाई गई। पुलिस के अनुसार अवैध शराब उदयपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। अवैध शराब की कुल कीमत 3.5 लाख रुपए है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब व कार जब्त कर आरोपी विष्णु निवासी बाड़मेर और नेपाल सिंह निवासी कुराबड़ को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई जारी है।