PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस ने कार में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर ले जा रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी विशाल राव पिता गिरीश, योगेश चौहान पिता किशनालाल खटीक और धर्मेन्द्र पिता अंबालाल पहाडिया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह के जरिए फोन पर सूचना मिली थी कि फतहसागर झील किनारे मोती मगरी के पास एक कार में तीन युवक शराब पीकर घूम रहे हैं। वे आने-जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस जाब्ता तुरंत मौके पर रवाना हुआ। तीनों आरोपियों को डिटेन किया। तीनों के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। हैड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि ये तीनों युवक नशे में यातायात बाधित कर रहे थे और ट्रैफिक पुलिस व डीएसटी टीम से शराब के नशे में उलझ रहे थे।
आरोपियों की कार को चेक किया तो उसमें एक अंग्रेजी शराब की खुली बोतल निकली। फिर कार की डिग्गी को खोला गया तो उसमें दो कर्टन शराब की बोतलें रखी मिली। शराब को लेकर उनके पास कोई वैध कागज नहीं थे। ऐसे में शराब परिवहन करने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार किया गया। आगे पूछताछ करते हुए मामले की जांच जारी है।