PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने 2 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब के 29 कर्टन जब्त करते हुए 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर हरियाणा से शराब लेकर गुजरात में तस्करी को जा रहे थे। आरोपियों ने बोलेरो के अंदर छत में बॉक्स बनाकर शराब की बोतलें भरी हुई थीं। थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि आरोपी भजनलाल विश्नोई (30) निवासी जालोर और जीवनलाल विश्नोई (26) निवासी जालोर को गिरफ्तार किया है।
नाकाबंदी में बोलेरो को रुकवाया
थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर शोभागपुरा 100 फीट रोड पर नाकाबंदी की गई। तभी सिल्वर कलर की एक बोलेरो को रुकवाया। फिर गाड़ी को चेक किया। बोलेरो की छत पर लोहे की चादर से बॉक्स बनाकर और पीछे वाली दोनों सीटों के बीच बॉक्स में शराब भरी हुई थी। बॉक्स को काटकर देखा तो विभिन्न ब्रांड की 29 पेटी अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी हुई पाई गई।
पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर लिया। वहीं, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा से राजस्थान होते हुए गुजरात में शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने बोलेरो की छत व अंदर बॉक्स बनाए और उनमें शराब की बोतलें भरी। आरोपी काफी समय से इसी तरह से शराब की तस्करी कर रहे थे। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे जांच की जा रही है।

