PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर से बांसवाड़ा की तरफ जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रोला बीती रात जयसमंद कस्बे में बेकाबू होकर एक दुकान में जा घुसा। ट्रोला दुकानदार लक्ष्मण भारती की दुकान में 4 फीट ऊपर घुस गया। जिससे दुकान पर लगा टीनशेड, इलेक्ट्रिक पोल, केबल और नल की पाइपलाइन सहित दुकान का फर्नीचर टूट गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रोल चालक की पिटाई कर दी।
इधर, सूचना पर जयसमंद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों ने ट्रोल चालक को पुलिस के हवाले किया। साथ ही मौका मुआयना करते हुए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। हादसे को लेकर व्यापार मंडल एसोसिएशन अध्यक्ष मांगीलाल जैन, पूर्व भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष शांतिलाल मीणा और बजरंग नवयुवक मंडल ने आक्रोश जताया। साथ ही कस्बे के दोनों छोर पर बैरियर लगाने की मांग की।
बता दें, जयसमंद झील को देखने के लिए इस कस्बे में बड़ी संख्या में टूरिस्ट का आना-जाना रहता है। वहीं, कस्बे के मुख्य रोड से रात-दिन तेज रफ्तार से भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है। इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं।
